टोंक/देवली(हरि शंकर माली)। जयपुर कोटा राजमार्ग पर दोलता मोड से आगे निजी पेट्रोल पंप के समीप दो कारों की टक्कर में 4 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जयपुर से कोटा की तरफ तरफ जा रही सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदती हुई, दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में दोनों कारों में सवार एक महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे में दोनों कारे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए घायलों को राजकीय अस्पताल भर्ती कराया गया। इनमें एक कार में सवार जयपुर व मालपुरा क्षेत्र के दो लोगों को चिंताजनक हालत होने पर जयपुर कर दिया।